होटल एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव होटल अमंत्रा शिल्पी में सम्पन्न हुए। चुनाव संयोजक श्री महेंद्र ताया एवं चुनाव अधिकारी श्री डॉ नरेंद्र धींग द्वारा चुनाव प्रक्रिया विधिवत ढंग से पूर्ण करवाई गई। निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष श्री भगवान वैष्णव , वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री धीरज दोषी, उपाध्यक्ष श्री गौरव भंडारी, अधिशाषी सदस्य श्री कमल भंडारी, श्री सुदर्शन देव सिंह करोहि, श्री विशाल बर्मन, श्री महावीर दोषी, श्री जतिन श्रीमाली एवं रतन टाक उपस्थित थे।